Samstipur Para Legal Volunteer Recruitment 2021

कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकार, समस्तीपुर पारा विधिक स्वयं सेवको के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित है।
(यह किसी सरकारी पद पर नियुक्ति नही है) वैसे नागरिक जो बिना किसी आर्थिक लाभ के समाज के कमजोर एवं वंचित वर्ग के उत्थान में रूचि रखता हो और उनके लिए कार्य करना चाहते है। इनमें यथा शिक्षक (सेवानिर्वत शिक्षक सहित), सेवा निवृत सरकारी सेवक, वरिष्ठ नागरिक, ऑगनबाडी कार्यकर्ता, डॉक्टर, छात्र गैर सरकारी संगठन एवं क्लब के सदस्य, स्वयं सेवा समूह, मैत्री समूह जीविका आदि के सदस्य एवं अन्य व्यक्ति जो स्वयं सेवा में रूचि रखते हो तथा जिन्हे विधिक सेवा प्राधिकार ठीक समझे। पूर्व में चयनियत पारा विधिक स्वंय सेवक भी पुनः आवेदन दे सकते है।
पारा विधिक स्वयं सेवक के कार्य:- पारा विधिक स्वयं सेवको को अपने क्षेत्र में विधिक जागरूकता विधिक सहायता के लिए पीडितो एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बीच सेतु का कार्य, प्राधिकार के प्रबंध कार्यालय एवं विधिक सहायता केन्द्र में विधिक सेवा का कार्य या अन्य कोई कार्य जो जिला विधिक प्राधिकार सौपे।
पदो की संख्या :- 50 समस्तीपुर, 25 रोसडा, 25 दलसिंहसराय के लिए चूकि पारा विधिक स्वयं सेवकों से गाँव या गाँवो के समूह में कार्य लेना है। अतः जिले के सभी क्षेत्रों से पारा विधिक स्वयं सेवको का चयन क्षेत्रीय आधार पर किया जायेगा।
Education Qulification :- 10th
How to Apply :- आवदेक विहित प्रपत्र में आवेदन पूरी तरह भर कर तथा अपनी शैक्षणिक एवं अन्य योग्यताओं का प्रमाण-पत्र संलग्न कर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, समस्तीपुर पिन कोड-848101 के कार्यालय में पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजे। आवेदन के साथ पंजीकृत डाक टिकट लगाकर स्वपता लिखा लिफाफा भेजे। पर्याप्त टिकट नहीं सटा रहने पर / अथवा साक्षात्कार पत्र विलम्ब से पहुंचने पर कोई जबाबदेही विभाग की नही होगी।
Important Date :-
- Last Date for Submit Application Form – 12-03-2021
Important Link
The post Samstipur Para Legal Volunteer Recruitment 2021 appeared first on Latest Jobs News 2020 | Sarkari Jobs | Job Ki Khabar.
from State Government Jobs – Latest Jobs News 2020 | Sarkari Jobs | Job Ki Khabar https://ift.tt/3e2BNqv
via Ineedjobalerts
Comments
Post a Comment