Urban Bihar Recruitment Notice: 463 posts of Junior Engineers (Civil, Mechanical and Electrical) 2021

Urban Bihar Recruitment Notice: 463 posts of Junior Engineers (Civil, Mechanical and Electrical) 2021

Urban Bihar Recruitment Notice:

Urban Bihar Recruitment 2020: आधुनिक कोच फैक्टरी रायबरेली ने 463 कनिष्ठ अभियंता  पदों के लिए रोजगार समाचार प्रकाशित किया Bihar Urban Development and Housing Department  Job के इच्छुक सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की Bihar Urban Development and Housing Department के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।

Urban Bihar Recruitment Notice 2020

Bihar Urban Development and Housing Department Recruitment Notice: Against 463 posts of Junior Engineers (Civil, Mechanical and Electrical) on contract basis. – 12-01-2020.

पदों का नाम (Post Details)  :- Junior Engineers

पदों की संख्या – 463 पद

  • Junior Engineers – Civil :- 377 Posts
  • Junior Engineers – Mechanical :- 44 Posts
  • Junior Engineers – Electrical :- 42 Posts

शैक्षिक योग्यता (Qualification)

  • AICTE से मान्यता प्राप्त किसी भी भारतीय संस्थान से (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत्) अभियंत्रण में डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता जिसे State Technical Board से मान्यता प्राप्त हो अथवा Deemed University under UGC Act Griffa Non-Distance Mode Diploma in Civil/Mech./Elec. Engineering अथवा समकक्ष योग्यता।

 

Salary :-  मानदेय एवं अन्य शर्त मानदेय 27000/- रूपया प्रति माह एवं नियमानुसार समय-समय पर वर्द्धित दर पर भुगतेय होगा।

चयन की प्रक्रिया :- डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता में प्राप्त प्रतिशत प्राप्तांक के आधार पर।

 उम्र सीमा :- दिनांक 01.01.2020 को अभ्यर्थी की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।

अधिकतम आयु-
(1) अनारक्षित (पुरूष)-37 वर्ष ।
(2) पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला)-40 वर्ष
(3) अनारक्षित (महिला)-40 वर्ष।
(4) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला)-)-42 वर्ष।

2. विस्तृत जानकारी हेतु विभागीय वेबसाईट https://ift.tt/35DcDKE देखा जा सकता है।

आवेदन कैसे करें (Application Process)

 Online आवेदन भरने की प्रक्रिया निम्नरूपेण होगी:-

  1. Online आवेदन भरने हेतु लिंक विभागीय वेबसाईट https://ift.tt/35DcDKE पर उपलब्ध है। उपलब्ध कराये गए लिंक पर क्लिक करने के पश्चात् Online recruitment पोर्टल open हो जायेगा। तत्पश्चात् अभ्यर्थी “Click here to Apply Online” लिंक पर क्लिक करेंगे।
  2. Online आवेदन भरने हेतु सर्वप्रथम पोर्टल पर अभ्यर्थी का registration किया जाना अनिवार्य है; इस हेतु अभ्यर्थी पोर्टल के login page पर उपलब्ध “New Registration” लिंक पर क्लिक करेंगे।
  3. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् अभ्यर्थी के मोबाईल एवं ई-मेल पर रजिस्ट्रेशन आई0डी0 एवं पासवर्ड प्राप्त होगा। इस आई0डी0 एवं पासवर्ड का इस्तेमाल कर अभ्यर्थी पोर्टल पर लॉगिन (login) करेंगे।
  4. पोर्टल पर लॉगिन (login) करने के पश्चात् अभ्यर्थी द्वारा यथा वांछित पोर्टल पर उपलब्ध सूचना के अनुसार Document Upload करने की कार्रवाई की जा सकेगी।
  5. पोर्टल पर अपलोड करने हेतु Photo का साईज 50 KB से कम होना चाहिए. इसके लिए अभ्यर्थी रंगीन Photo को JPG फॉर्मेट में 200×230 pixels में Save कर लेंगे।
  6. पोर्टल पर अपलोड करने हेतु Signature का साईज 20 KB से कम होना चाहिए, इसके लिए अभ्यर्थी Signature को JPG फॉर्मेट में 140×60 pixels में Save कर लेंगे।
  7. प्रत्येक Scanned documents का Size 400 KB से कम होना चाहिए है, इसके लिए अभ्यर्थी documents को black & white mode में अधिकतम 300 dpi पर pdf फॉर्मेट में Scan कर Save कर लेंगे।
  8. Application Form को भरने के दौरान form को Draft के रूप में Save करने के लिए Save button का इस्तेमाल किया जा सकता है ।
  9. Online आवेदन को Final Submit करने से पहले अभ्यर्थी आश्वस्त हो लेंगे कि उनके द्वारा ऑनलाईन आवेदन में सभी अपेक्षित सूचनाओं को दर्ज कर दिया गया है एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर दिया गया है। एक बार Application Form को Final submit करने के पश्चात किसी भी परिस्थिति में Application Form में सुधार/Edit का अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।
  10. आवेदन भरने के दौरान यदि कोई तकनीकी समस्या उत्पन्न होती है, तो अभ्यर्थी login page पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से Online request कर सकता है।
  11. आवेदन के Final Submission के पश्चात Application ID generate होगा जो आवेदन के उपर अंकित होगा। केवल Finally Submitted आवेदन ही स्वीकार किये जाएँगे।
  12. अभ्यर्थी आवेदन के Final Submission के पश्चात् उसकी एक प्रति प्रिंटकर भविष्य के लिए रख लेंगे।
  13. आवेदन के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा।

Important Dates For Urban Bihar Job

  • नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 16-11-2020
  • विभागीय पोर्टल पर दिनांक-19.11.2020 से 07.12.2020 के अपराह्न 04:00 बजे तक Online आवेदन पत्र (अनुलग्नक सहित) Upload किया जा सकेगा।
  • आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 07-12-2020

Important links For This Job

 

The post Urban Bihar Recruitment Notice: 463 posts of Junior Engineers (Civil, Mechanical and Electrical) 2021 appeared first on Latest Jobs News 2020 | Sarkari Jobs | Job Ki Khabar.



from State Government Jobs – Latest Jobs News 2020 | Sarkari Jobs | Job Ki Khabar https://ift.tt/38Q0nIs
via Ineedjobalerts

Comments