Bihar Police Driver Constable Admit Card or Exam Date (Advt:-05/2019)

केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा बिहार पुलिस संगठन में ‘चालक सिपाही’ के 1722 पदों पर नियुक्ति हेतु जारी किये गये विज्ञापन संख्या 05/2019 के क्रम में अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा दिनांक 14.10.2020 (बुधवार) को निम्नांकित कार्यक्रमानुसार आयोजित की जायेगी।
- Exam Date :- 14.10.2020 (बुधवार)
- परीक्षा अवधि (दो घंटे) :- 10ः00 बजे पूर्वाह्न से 12ः00 बजे मध्याह्न तक
- अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग टाईम :- 09ः00 बजे पूर्वाह्न
- Admit Card Issued Date :- दिनांक 23.09.2020
>>Download Admit Card <<
ई-प्रवेष-पत्र – लिखित परीक्षा हेतु उम्मीदवारों के ई-प्रवेष-पत्र (म्.।कउपज ब्ंतक) पर्षद की वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर दिनांक 23.09.2020 से उपलब्ध रहेंगे । उम्मीदवार अपना ई-प्रवेष-पत्र डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें । स्पष्ट किया जाता है कि डाक द्वारा प्रवेष-पत्र नहीं भेजा जाएगा । आवंटित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ई-प्रवेष-पत्र के साथ अपना एक वैध फोटो पहचान-पत्र जैसे-मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा आधार कार्ड भी प्रस्तुत करना होगा । यदि ई-प्रवेष-पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है या उपलब्ध नहीं है तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी परीक्षा स्थल पर अपने साथ आवेदन-पत्र के समरूप 2 (दो) फोटोग्राफ (दो माह के भीतर का खिंचा हुआ) भी लाऐंगे ।
Note :- – जो अभ्यर्थी किसी कारणवष वेबसाइट से ई-प्रवेष-पत्र डाउनलोड नहीं कर सकें, वे दिनांक 09.10.2020 एवं 10.10.2020 को पूर्वाह्न 10ः00 बजे से संध्या 17ः00 बजे तक केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के बैक हार्डिंग रोड (सचिवालय हाल्ट के निकट), पटना 800001 स्थित कार्यालय से डुप्लिकेट ई-प्रवेष-पत्र प्राप्त कर सकते हैं । ऐसे अभ्यर्थी अपने आवेदन-पत्र के पावती की छाया प्रति एवं एक वैध फोटोयुक्त पहचान-पत्र के साथ केन्द्रीय चयन पर्ष द (सिपाही भर्ती) के उपरोक्त कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अपने खर्च पर डुप्लिकेट ई-प्रवेष-पत्र प्राप्त कर सकते हैं ।
Important Notice: Regarding Written Exam scheduled on 14.10.2020, e-Admit Card and Specimen OMR for Convenience of Candidates. (Advt. No. 05/2019)
विज्ञापन संख्या :- 05/2019
Bihar Police For Driver Constable 2019 – An Overview
| Recruitment process | CENTRAL SELECTION BOARD OF CONSTABLES (CSBC) |
| Article category | Recruitment |
| Type | Regular Mode |
| Conducting authority |
Bihar Police |
| Advertisement no. | 05/2019 |
| Advertisement and application year | 2019 |
| Name of Posts |
Driver Constable |
| Total no of Posts | 1722 Posts |
| Education Qualification |
|
| Job location | Bihar |
| Mode of Selection |
|
The post Bihar Police Driver Constable Admit Card or Exam Date (Advt:-05/2019) appeared first on Latest Jobs News 2020 | Sarkari Jobs | Job Ki Khabar.
from State Government Jobs – Latest Jobs News 2020 | Sarkari Jobs | Job Ki Khabar https://ift.tt/3caMWmc
via Ineedjobalerts
Comments
Post a Comment