Bihar B.ED Combined Entrance New Exam Date 2020

Bihar B.ED Combined Entrance New Exam Date 2020

Bihar B.ED Combined Entrance Exam 2020

दरभंगा, मधेपुरा, पूर्णिया, मुंगेर,छपरा, मुजफ्फरपुर व आरा में होगी परीक्षा

बिहार के बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए 22 सितंबर (मंगलवार) को होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी लनामिवि(नोडल विवि) ने तेज कर दी है. परीक्षा सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक होगी|

  • परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग होगी|
  • परीक्षार्थी को मास्क पहन कर केंद्र पर जाना होगा|
  • साथ में सैनिटाइजर का छोटा बोतल लाना होगा
  • आवश्यकतानुसार अपने हाथ को सैनिटाइज करते रहना होगा
  • प्रत्येक परीक्षा केंद्र, केन्द्राधीक्षक के कार्यालय, नोडल ऑफिसर के कार्यालय, जोनल को-ऑर्डिनेटर के कार्यालय एवं परीक्षा कार्य में लगी सभी गाड़ियों का भी सैनिटाइजेशन किया जाएगा | इसके लिए नोडल यूनिवर्सिटी द्वारा राशि का उपबंध कर दिया गया है. परीक्षा
  • 10 शहरों पटना, गया, भागलपुर, दरभंगा, मधेपुरा, पूर्णिया, मुंगेर, छपरा, , मुजफ्फरपुर और आरा में होगी. 15 से र अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड (www. bihar-cetbed-Inmu.in) से डाउनलोड कर सकते हैं|
  • एडमिट कार्ड दो प्रतियों में डाउनलोड करना है|
  • इसके साथ कोई भी एक फोटो पहचान पत्र यथा आधार कार्ड, मतदाता पहचान ने पत्र, पासपोर्ट अथवा ड्राइविंग लाइसेंस लेकर सुबह नौ बजे तक परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना है|

ज्ञातव्य हो कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुमोदित प्रोग्राम के अनुसार । पहले यह परीक्षा 29 मार्च को होनी  थी| कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न । संकट एवं देशव्यापी लॉकडाउन के – कारण परीक्षा तिथि को स्थगित कर   दिया गया था|सर्वोच्च न्यायालय के – अनुमोदन की प्रत्याशा में 19 जुलाई की तिथि परीक्षा के लिए फिर निधारित की गयी, लेकिन मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पत्र के आलोक में कोरोना वायरस संक्रमण की वृद्धि दर को देखते हुए इसे भी स्थगित कर दिया गया था|

Bihar B.Ed ka Exam kab hoga ?

  • 22 सितंबर (मंगलवार)

The post Bihar B.ED Combined Entrance New Exam Date 2020 appeared first on Latest Jobs News 2020 | Sarkari Jobs | Job Ki Khabar.



from State Government Jobs – Latest Jobs News 2020 | Sarkari Jobs | Job Ki Khabar https://ift.tt/3bxXdIO
via Ineedjobalerts

Comments