Netarhat Vidyalaya Online and Offline Application Form for Admission 2020-21

नेतरहाट आवासीय विद्यालय में कक्षा-6 में प्रवेश परीक्षा 2020-21 का विज्ञापन
नेतरहाट आवासीय विद्यालय में कक्षा-6 में 10 से 12 वर्ष के स्वस्थ बालकों के सत्र-2020-21 में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा के लिए निःशुल्क आवेदन आमंत्रित किए जाते है। इससे संबंधित महत्त्वपूर्ण सूचनाएँ निम्नवत् है:-
प्रवेश परीक्षा एक स्तरीय होगी जो दो पालियों में जिला स्तर पर आयोजित की जायेगी। प्रथम पाली की परीक्षा जो पूर्णतः वस्तुनिष्ठ प्रकृति (Objective Type OMR Sheet पर भरने वाली विधि) की होगी। द्वितीय पाली की परीक्षा विषयनिष्ठ प्रकृति (Subjective Type) की होगी। प्रथम पाली की परीक्षा अर्हत्ता प्रकार (Qualifying Nature) की होगी। इस परीक्षा (वस्तुनिष्ठ) के परिणाम के आधार पर मेघाक्रमानुसार आरक्षण का पालन करते हुए चयनित 500 (पाँच सौ) छात्रों को द्वितीय पाली (विषयनिष्ठ) की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन किया जाएगा। अंतिम रूप से चयनित 100 (एक सौ) छात्रों की चिकित्सीय जांचोपरान्त सभी दस्तावेजों के सत्यापन के पश्चात् ही उनका नामांकन लिया जायेगा।
प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवश्यक योग्यताएँ/शर्ते निम्नांकित हैं:-
- आवेदक को झारखण्ड राज्य का मूल निवासी/स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है। इस संबंध में अंचलाधिकारी/अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा निर्गत निवास प्रमा- पत्र संलग्न करना आवश्यक है।
- 01 अगस्त 2020 को जिनकी उम्र 10 वर्ष से कम और 12 वर्ष से अधिक नहीं हो, अर्थात जिनका जन्म दिनांक- 01.08.2008 से 31.07.2010 के बीच हुआ हो (दोनों तिथियाँ शामिल)। जन्म प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक है।
- अभ्यर्थी को झारखण्ड राज्य के अन्तर्गत किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा-5 की परीक्षा उर्तीण होना चाहिए। इसके प्रमाण स्वरूप अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से हस्ताक्षरित कक्षा-5 का उतीर्णता प्रमाण पत्र अवश्य संलग्न करें।
- छात्र यदि आरक्षण वर्ग से हों तो अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र यथा:- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक है।
- प्रमाण पत्रों की अनुपलब्धता की स्थिति में भी आवदेन किया जा सकता है परंतु परीक्षा केन्द्र पर सभी प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रति के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा। ध्यातव्य हो कि नामांकन के समय समो प्रमाण पत्रों की मूल प्रति को उपस्थापित करना अनिवार्य होगा।
Exam Syllabus :- प्रवेश परीक्षा में प्रश्नों का स्तर सामान्यतः पाँचवीं कक्षा का होगा।

आवेदन कैसे करें (How to Apply)आवेदन जमा करने की विधि : आवेदन online एवं offline मोड में उपलब्ध है:-
- Online Mode:- विद्यालय के वेबसाइट https://ift.tt/33sMjCj पर Online आवेदन की सुविधा उपलब्ध है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर Online आवेदन के दिशा-निर्देश के अनुसार आवेदन कर सकते है। इन्हें अपना प्रवेश पत्र भी Online डाउनलोड करना होगा।
- Offline Mode:- आवेदन हेतु आवेदन पत्र नेतरहाट विद्यालय के वेबसाइट www.netarhatvidyalaya Com से डाउनलोड कर सुलभ रूप से प्राप्त कर सकते है। मरे हुए आवेदन पत्र के साथ सभी अनुलग्नकों यथा- आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र एवं अन्य कागजात की स्वअभिप्रमाणित प्रति को स्पीड पोस्ट के माध्यम से इस प्रकार भेजें कि आवेदन निम्न पते पर दिनांक 30.09.2020 को शाम 5.00 बजे तक अवश्य प्राप्त हो जाए। आवेदक भरा हुआ आवेदन हाथों-हाथ.पावती लेकर भी दिनांक 30.09.2020 तक निम्न पते पर जमा कर सकते हैं। दिनांक 30.09.2020 के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
आवेदन पत्र भेजने/जमा करने का पता:-
- सभापति कार्यकारिणी समिति नेतराट विद्यालय समिति एम.डी.आई भवन परिसर, प्रोजेक्ट भवन, धुर्वा, रॉची-834004 अथवा
- प्राचार्य, नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट, पोस्ट-नेतरहाट, जिला-लातेहार पिन-835218
Important Dates
- आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ :- 01-08-2020
- भरा हुआ आवेदन नेतरहाट विद्यालय नेतरहाट/नेतरहाट विद्यालय समिति कार्यालय पहुँचने की अंतिम तिथि/ ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि :- 30-09-2020
- प्रवेश पत्र डाउनलोड/प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि :- 15.10.2020 से प्रारम्भ
- परीक्षा की तिथि :- 31.10.2020/01.11.2020
Important Links
# ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें
# आवेदन यहाँ करें (offline Application Form)
# आवेदन यहाँ करें (Online Application Form)
The post Netarhat Vidyalaya Online and Offline Application Form for Admission 2020-21 appeared first on Latest Jobs News 2020 | Sarkari Jobs | Job Ki Khabar.
from State Government Jobs – Latest Jobs News 2020 | Sarkari Jobs | Job Ki Khabar https://ift.tt/2DpekPY
via Ineedjobalerts
Comments
Post a Comment