DHS Kaimur Lab Technician Recruitment by Direct Interview 2020

जिला स्वास्थ्य सोसाइटी कैमूर
संविदा के आधार पर चयन हेतु वाक-इन-इन्टरव्यू
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम अन्तर्गत कोरोना वायरस (COVID-19) के प्रबंधन हेतु Lab-Technician के पद पर राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना से प्राप्त निदेश के आलोक में संविदा/मानदेय के आधार पर नियोजन के लिए निम्नांकित रिक्तियों के विरूद्ध वाक-इन-इन्टरव्यू आयोजित किया जा रहा है
पदों का नाम (Name of Posts) :-Lab Technician
पदों की संख्या – 10 पद
शैक्षिक योग्यता (Qualification)
- 10+2/I.sc (Biology) with Doploma in Medical Laboratory Technician from any Recognized University / Institution .
Salary अधिकतम मानदेय (प्रतिमाह) :- Rs.12000/-
वाक-इन- इन्टरव्यू की तिथि :- 28.08.2020 को पूर्वाहन 11A.M
स्थान :- जिला समाहरणालय, कैमूर
वाक-इन-इन्टरव्यू में प्राप्त अंक ही चयन का आधार होगा।
- इच्छुक अभ्यर्थी अपना बॉयोडाटा एंव सभी आवश्यक कागजात यथा मैट्रीक प्रमाण पत्र (जन्म तिथि के लिए), सभी परीक्षा का अंक प्रमाण पत्र, योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज का 02 फोटो, किसी फौजदारी मुकदमे में दंडित नहीं होने के आशय का शपथ पत्र ईत्यादि का स्व अभिप्रमाणित प्रति के साथ निबंधित डाक द्वारा “सिविल सर्जन-सह-सदस्य सचिव, जिला स्वास्थ्य समिति, कैमूर (भभुआ) सदर अस्पताल भभुआ परिसर, कार्यालय में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 07 दिन तक प्राप्त किया जायेगा। इसके बाद प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा।
- साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए कोई TA/DA देय नहीं होगा।
- साक्षात्कार में मूल शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ उपस्थित रहेगें।
- संविदा अवधि 03 (तीन) माह के लिए होगी।
- अवधि अक्टुबर-2020
- चयन होने के उपरांत इस आशय का शपत पत्र देना होगा कि अभ्यार्थी भविष्य में कभी भी इस आधार पर संविदा/नियमित नियुक्ति का दावा नहीं करेगें।
- पदस्थापन स्थान के चयनमें निहित होगी।
- विज्ञापन की विस्तृत जानकारी कैमूर जिला के वेब साईट पर देखें http://kaimur.nic.in
Download Notification
The post DHS Kaimur Lab Technician Recruitment by Direct Interview 2020 appeared first on Latest Jobs News 2020 | Sarkari Jobs | Job Ki Khabar.
from State Government Jobs – Latest Jobs News 2020 | Sarkari Jobs | Job Ki Khabar https://ift.tt/2QdsPcX
via Ineedjobalerts
Comments
Post a Comment