Civil Surgeon Lakhisarai Lab Technician Urgent Recruitment 2020

Civil Surgeon Lakhisarai Lab Technician Urgent Recruitment 2020

Civil Surgeon Lakhisarai Lab Technician Urgent Recruitment 2020

सिविल सर्जन कार्यालय- लखीसराय

संविदा के आधार पर चयन हेतु वाक-इन-इन्टरव्यू

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम अन्तर्गत कोरोना वायरस (COVID-19) के प्रबंधन हेतु Lab-Technician के पद पर राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना से प्राप्त निदेश के आलोक में संविदा/मानदेय के आधार पर नियोजन के लिए निम्नांकित रिक्तियों के विरूद्ध वाक-इन-इन्टरव्यू आयोजित किया जा रहा है

पदों का नाम (Name of Posts) :-Lab Technician 

पदों की संख्या –  07 पद

शैक्षिक योग्यता (Qualification)

  • अनिवार्य योग्यता- आई0एस0सी0 (10$2) विज्ञान के साथ एवं एम0एल0टी0 के समकक्ष डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स।

Salary अधिकतम मानदेय (प्रतिमाह) :-  Rs.12000/-

वाक-इन- इन्टरव्यू की तिथि :- 18.08.2020 को पूर्वाहन 11A.M

स्थान :- उपविकास आयुक्त लखीसराय के कार्यालय प्रकोष्ठ मे

वाक-इन-इन्टरव्यू में प्राप्त अंक ही चयन का आधार होगा।

  • अनुबंध पर कर्मियों का कोई नियोजन नहीं होगा बल्कि स्वीकृत मानदेय के विरूद्ध नियत अवधि के लिए अनुबंधित किया जायेगा।
  • चयनित कर्मियों को इस आशय का Indemnity Bond भरना होगा कि वे सरकारी सेवा का दावा नहीं करेंगें।
  • आवेदक सभी आवश्यक प्रमाण-पत्रों यथा शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, किसी फौजदारी मुकदमें में दण्डित नहीं होने के आशय का शपथ-पत्र, जन्म तिथि से संबंधित मैट्रिकुलेशन प्रमाण-पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति (स्व-अभिप्रमाणित) तथा पासपोर्ट आकार का स्व-अभिप्रमाणित फोटो के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर वाक-इन-इन्टरव्यू में भाग ले सकते हैं।
  • संविदा अवधि योगदान की तिथि से माह नवम्बर 2020 की समाप्ति तक के लिए होगा एवं कार्य असंतोषप्रद रहने पर सेवा समाप्ति का पूर्ण अधिकार समिति को सुरक्षित होगा।
  • अभ्यर्थी की आयु सीमा दिनांक-31.05.2020 के अनुसार निर्धारित की जायेगी। उम्र:- न्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम :-
    (क) अनारक्षित पुरूष 37 वर्ष,
    (ख) अनारक्षित महिला 40 वर्ष
    (ग) पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पि0व0 (पुरूष/ महिला) 40 वर्ष एवं
    (घ) अनुसूचित जाति (महिला/पुरूष) 42 वर्ष
    (ड) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- महिला 40 वर्ष, पूरूष 37 वर्ष ।
    बिना कारण बताये विज्ञापन रद्द/अस्वीकार करने का अधिकार स्वास्थ्य विभाग, लखीसराय के पास सुरक्षित  रहेगा।
  • कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए नियुक्ति संबंधी नियमों एवं शर्तो को शिथिल एवं संशोधित करने का अधिकार समिति को सुरक्षित रहेगा।
  • इस नियोजन के आधार पर भविष्य में कोई भी दावा मान्य नहीं होगा।

Download Notification

The post Civil Surgeon Lakhisarai Lab Technician Urgent Recruitment 2020 appeared first on Latest Jobs News 2020 | Sarkari Jobs | Job Ki Khabar.



from State Government Jobs – Latest Jobs News 2020 | Sarkari Jobs | Job Ki Khabar https://ift.tt/3ipOevy
via Ineedjobalerts

Comments