Bihar Board DELEd 10 August Exam Postponed 2020

Bihar Board DELEd 10 August Exam Postponed 2020

Bihar Board DELEd Exam 2020: बिहार बोर्ड ( BSEB ) ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 को एक बार फिर स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 10 अगस्त को होने वाली थी। बोर्ड द्वारा यह निर्णय कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया गया है। इसकी जानकारी सभी केंद्राधीक्षक, सभी जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक को दे दी गई है। इससे पहले यह परीक्षा जुलाई में होनी वाली थी लेकिन हालात के चलते इस माह डेट नहीं तय की गई थी।

बोर्ड ने यह परीक्षा दूसरी बार स्थगित की है। इससे पहले यह परीक्षा 28 मार्च को होने वाली थी जिसे बोर्ड ने स्थगित कर दिया था।

इस परीक्षा में 1.8 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा जल्द होगी।

एनसीटीई से मान्यता प्राप्त एवं बिहार बोर्ड से संबद्धता प्राप्त सरकारी एवं प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए पहली बार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा ली जा रही है।

The post Bihar Board DELEd 10 August Exam Postponed 2020 appeared first on Latest Jobs News 2020 | Sarkari Jobs | Job Ki Khabar.



from State Government Jobs – Latest Jobs News 2020 | Sarkari Jobs | Job Ki Khabar https://ift.tt/3jDrc5J
via Ineedjobalerts

Comments