झारखंड- हजारीबाग मनरेगा -ग्रामीण रोजगार सेवक पदों पर भर्ती 2020

झारखंड- हजारीबाग मनरेगा -ग्रामीण रोजगार सेवक पदों पर भर्ती 2020

झारखंड- हजारीबाग मनरेगा -ग्रामीण रोजगार सेवक पदों पर भर्ती 2020

 Mgnerga Hazaribagh Recruitment 2020: हजारीबाग मनरेगा  ने 55 ग्रामीण रोजगार सेवक पदों के लिए रोजगार समाचार प्रकाशित किया है Mgnerga Hazaribagh Job के इच्छुक सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की District Rural Development Agency Mgnerga Hazaribagh के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण का कार्यालय, हजारीबाग ।

महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) अन्तर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती 2020

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, हजारीबाग के अधीन केन्द्र प्रायोजित महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के कार्यान्वयन हेतु रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है। इस पद पर नियुक्ति पूर्णतया संविदा के आधार पर होगीः-

पदों का नाम (Name of Posts)

  • ग्रामीण रोजगार सेवक

रिक्त पदों की संख्या :-  55 पद

  • अनारक्षित-30
  • पिछड़ा वर्ग-05
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग-08
  • अनुसूचित जाति-10 एवं
  • अनुसूचित जनजाति-02

शैक्षिक योग्यता (Qualification) 

  • सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इंटरमीडिएट या मैट्रिक परीक्षा के पश्चात् किसी भी ट्रेड में आई0टी0आई0, मैट्रिक के पश्चात आई0टी0आई0 की स्थिति में आई0टी0आई0 के प्राप्तांक प्रतिशत को इन्टरमीडिएट प्राप्तांक के प्रति ति के समतुल्य समझा जायेगा।

Salary (वेतन)

  • ग्राम रोजगार सेवक को मासिक परिलब्धि 7,500.00 रूपये देय है।

Age Limit :- आयु सीमा 01.01.2020 को न्यूनतम 18 Years

अधिकतम: आयु सीमा

  • अनारक्षित:- 35 Years
  • पिछड़ा/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग:- 37 Years
  • महिला (अनारक्षित/पिछड़ा वर्ग/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग):- 38 Years
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरूश एवं महिला):- 40 Years

Important Document 

  • आवासीय अभ्यर्थी को हजारीबाग जिला का स्थायी निवासी का प्रमाण पत्र सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत होना चाहिए।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के छूट के लिए जाति प्रमाण-पत्र सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत होना चाहिए।

आवेदन शुल्क

  • Rs. 100/-

आवेदन कैसे करें (How to Apply)

  • आवेदन पत्र JAP-IT के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त किया जाएगा |

Dates For MANREGA Hazaribagh Job

  • नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 17-07-2020
  • आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 13-08-2020

Links of MANREGA Hazaribagh Recruitment

The post झारखंड- हजारीबाग मनरेगा -ग्रामीण रोजगार सेवक पदों पर भर्ती 2020 appeared first on Latest Jobs News 2020 | Sarkari Jobs | Job Ki Khabar.



from State Government Jobs – Latest Jobs News 2020 | Sarkari Jobs | Job Ki Khabar https://ift.tt/3hcWkXw
via Ineedjobalerts

Comments