[Extended]BSSC Inter Level Mains Exam Online Form 2020

[Extended]BSSC Inter Level Mains Exam Online Form 2020

BSSC Inter Level Mains Exam Online Form 2020

विज्ञापन :- 06060114  बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC)  के द्वारा Inter Level Combined Competitive Examination  का आयोजन  2014 में किया गया था |  जिसका प्रथम लिखित परीक्षा कई बार लिया गया लेकिन   प्रश्न पत्र लीक होने के कारण इसके एग्जाम को कई बार |  या बिहार में होने वाले  नौकरी की   परीक्षा  में काफी विवाद में रहने वाला   परीक्षा   थी |

 लेकिन इन सभी विवादों के बाद BSSC  द्वारा  Inter Level Combined Competitive Examination  का  प्रथम चरण का  लिखित परीक्षा  नवंबर 2018  दिसंबर 2018 के बीच में  लिया गया |

विज्ञापन संख्या-06060114, प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा-2014 में योग्य पाये गये अभ्यर्थियों से मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन करने, उपलब्ध पदों की रिक्तियों के आलोक में पदवार विकल्प का चयन तथा प्राथमिकताएँ भरने हेतु दिनांक- 29.02.2020 से 18.03.2020 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। ऑनलाईन आवेदन करने से संबंधित विज्ञापन आयोग के वेबसाईट http//bssc.bih.nic.in पर उपलब्ध है। विज्ञापन के साथ पदवार विकल्प पोस्ट कोड सहित अनुलग्नक-‘क’ तथा परीक्षा पद्वति एवं पाठ्यक्रम अनुलग्नक ‘ख’ के रूप में संलग्न है।

अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि विज्ञापन की सभी शर्तों एवं प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक – पढ़ने के उपरान्त निर्धारित तिथि तक ऑनलाईन आवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे।

Notice (13-03-2020)

विज्ञापन संख्या-06060114, प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा-2014 में योग्य पाये गये अभ्यर्थियों से मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिए दिनांक- 29.02.2020 से 18.03.2020 तक तिथि निर्धारित की गयी थी। इसी प्रकार ऑनलाईन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16.03.2020 निर्धारित थी। कई अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा शुल्क भुगतान करने/आवेदन करने में आ रही कठिनाई के संबंध में आयोग कार्यालय में अभ्यावेदन समर्पित किये गये हैं।

_अभ्यर्थियों के व्यापक हित को देखते हुए ऑनलाईन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 29-05-2020  के स्थान पर 13-06-2020 तथा आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि 31-05-2020  के स्थान पर 15-06-2020  निर्धारित की जाती है। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि निर्धारित तिथि तक ऑनलाईन आवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करें।

BSSC Inter Level Recruitment Mains Exam Online Form – Details

Article Category Mains Exam Online Form
Nature of Exam Recruitment
Name of the Organization Bihar SSC (BSSC)
Posts Name Inter Level Clerk
BSSC inter level Result Date PT Exam 14th Feb 2020
Total Number of Vacancies 13,120
BSSC Result Release Mode Online
Job Location Anywhere in Bihar
Starting Date of  Mains Exam Online Application Form  29.02.2020
Closing Date of  Mains Exam  Online Application Form  18.03.2020

13-06-2020

ऑनलाईन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि  15-06-2020 
Official Website www.bssc.bih.nic.in

Important Link 

Download – BSSC Inter Level Results 2014 -Adv No. 06060114

The post [Extended]BSSC Inter Level Mains Exam Online Form 2020 appeared first on Latest Jobs News 2020 | Sarkari Jobs | Job Ki Khabar.



from State Government Jobs – Latest Jobs News 2020 | Sarkari Jobs | Job Ki Khabar https://ift.tt/32BcuE2
via Ineedjobalerts

Comments