BPSC Rs.50000/- Scholarship for SC/ST Candidates – Apply Online

BPSC Rs.50000/- Scholarship for SC/ST Candidates – Apply Online
बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित 65 वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले बिहार राज्य के अधिसूचित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के स्थायी निवासी अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक सूचना |
राज्य सरकार द्वारा लागू की गई योजना के तहत बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित 66 वींo संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले बिहार राज्य के अधिसूचित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के स्थायी निवासी अभ्यर्थियों को एकमुश्त ₹50,000/-(पचास हजार रूपये) मात्र की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। ।
अभ्यर्थी के लिए अहर्ता एवं शर्ते:-
- बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- बिहार सरकार द्वारा अधिसूचित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में होना चाहिए।
- बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित 65 वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।
- किसी भी अभ्यर्थी को इस योजना का लाभ एक ही बार देय होगा।
- पूर्व से किसी भी सरकारी/लोक उपक्रम/राज्य सरकार द्वारा वित्त संपोषित संस्थान की सेवा में कार्यरत/नियोजित अभ्यर्थी को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
आवेदन की प्रक्रिया (How to Apply):-
- विभागीय वेबसाईट-https://ift.tt/2yTcDs0 पर अब दिनांक-31.05.2020 तक ऑनलाईन आवेदन समर्पित किया जा सकता है। निर्धारित तिथि एवं समय के बाद प्राप्त आवेदन अमान्य समझे जाएँगे। किसी अन्य माध्यम से कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं। किए जाएंगें एवं ऐसे आवेदन पत्रों को निरस्त कर दिया जाएगा।
- निबंधन हेतु अभ्यर्थी द्वारा अनिवार्य रूप से फोटो, हस्ताक्षर, एडमिट कार्ड की स्व-अभिप्रमाणित प्रति, जाति प्रमाण-पत्र (सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत). आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण-पत्र (सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत), स्वयं के नाम के Active बैंक खाता (जिसमें खाता संख्या एवं आई0एफ0एस0 कोड स्पष्ट रूप से अंकित हों) या हस्ताक्षरित रह चेक की Scanned प्रति ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक होगा।
- अभ्यर्थी के पास सक्रिय ईमेल आई-डी होनी चाहिए।
- ऑन-लाईन माध्यम से आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को वांछित सभी सूचनाएँ। सही-सही अंकित करनी होगी। इसमें किसी भी तरह की त्रुटि की जिम्मेवारी अभ्यर्थी की होगी।
- यदि किसी अभ्यर्थी के द्वारा गलत सूचना देकर इस योजना के तहत अनुमान्य राशि प्राप्त की जाती है तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Important Date :-
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 31-05-2020
Helpline No. 0612-2215376
Important Link
- Download Notification
- ऑनलाइन आवेदन
- Official Website
The post BPSC Rs.50000/- Scholarship for SC/ST Candidates – Apply Online appeared first on Latest Jobs News 2020 | Sarkari Jobs | Job Ki Khabar.
from State Government Jobs – Latest Jobs News 2020 | Sarkari Jobs | Job Ki Khabar https://ift.tt/3cPLGDW
via Ineedjobalerts
Comments
Post a Comment