[Merit list ] D.El.Ed College Palamu (Jharkhand) Admission form 2019

[Merit list ] D.El.Ed College Palamu (Jharkhand) Admission form 2019

D.El.Ed College Palamu (Jharkhand) Admission form 2019

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद  (N.C.TE)से मान्यता प्राप्त राजकीय प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सत्र 2018-19  में 2 वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण(D.El.Ed Course) में नामांकन हेतु चयन प्रक्रिया पूरा करने के लिए क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को प्राधिकृत किया गया है|

 D.El.Ed College Palamu (Jharkhand) Admission form 2019

कोल्हान प्रमंडल पलामू अंतर्गत राजकीय प्राथमिक शिक्षा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय /जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट) में 2 वर्षीय शिक्षण प्रशिक्षण सत्र 2018-19 में नामांकन हेतु विज्ञापन|

Website :- http://palamu.nic.in/.

Notice and Provisional merit list for admission in 2 years Teacher Training Course under Palamu Division in session 2017-2019.

प्रशिक्षण सत्र 2017-19 में विज्ञप्ति संख्या 02,/2018-19 द्वारा अभ्यर्थियों से विहित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये गये थे। प्राप्त आवेदन के आधार पर मेधा सूची का निर्माण किया गया है तथा औपबंधिक मेधा सूची दिनांक 08.01.2020 को प्रकाशित कर दी गई है। इस सूची का अवलोकन प्रमण्डल के सभी प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालयों एवं  https://palamu.nic.in/  के Website पर किया जा सकता है।

  • प्रकाशित औपबंधिक मेधा सूची में जिन अभ्यर्थियों के नाम के सामने विचाराधीन शब्द अंकित है वे दिनांक 20.01.2019 तक अपने आवेदन पत्र के साथ संलग्न सभी शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण पत्रों (परीक्षा प्रवेश पत्र सहित) की मूल प्रति के साथ क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक पलामू प्रमण्डल, मेदिनीनगर के कार्यालय में पूर्वाहन 11.00 बजे से 03.00 बजे तक कार्य दिवस में जॉच हेतु उपस्थित होवें।
  • औपबंधिक सूची पर किसी प्रकार की आपत्ति,/दावा दिनांक 20.01.2020 तक स्वीकार किए जाएँगे उसके पश्चात प्राप्त आपत्ति / दावे पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

Download Provisional Merit Lists

D.El.Ed Entrance Exam Details :- 

Total Seats :- 250 Seats

  • प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय रेहला प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय सतबरवा  :- 50+50 (male) Seats
  • प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षण महा विद्यालय जिला शिक्षक एवं प्रशिक्षण संस्थान लातेहार  :- 100 Seats(only for Male)
  • महिला प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय मेदिनीनगर (सिर्फ महिलाओं के लिए) :- 50 Seats

Education Qualification :- 2 वर्षीय प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में नामांकन हेतु किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड परिषद से उच्च माध्यमिक परीक्षा इंटरमीडिएट अथवा उसके समकक्ष किसी अन्य परीक्षा में कम से कम 50% अंकों के साथ एवं अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़े वर्ग तथा दिव्य कोटि दिव्यांग कोटि के उम्मीदवारों के लिए 45% अंको से पास होना अनिवार्य है |

उम्र :- आवेदक की उम्र 1 जुलाई 2018 को न्यूनतम 18 वर्ष होना अनिवार्य है |

Application Fee :- आवेदन के साथ सामान्य पिछड़ी /अत्यंत पिछड़ी कोटि के अभ्यार्थी Rs.100/-रुपए का तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के अभ्यार्थियों के लिए Rs 30/- रुपए नगद वनांचल ग्रामीण बैंक डाल्टनगंज के खाता संख्या 14261000555 जो क्षेत्रीय शिक्षा उप निर्देशक पलामू प्रखंड मेदिनीनगर  (Regional DY. Director of Education Palamau Division Medininagar – IFSC CODE :- SBIIN0RRVGGB) के नाम से जमा करना होगा राशि नगद जमा करने के पश्चात बैंक द्वारा जारी जमा पर्ची की अध कटी आवेदन के साथ अवश्य संगलन करें |पर्ची  के पीछे आवेदन अपना पूरा नाम कोठी और पता का उल्लेख अवश्य करें |अन्यथा आवेदन रद्द कर दिया जाएगा बैंक चेक ,पोस्टल आर्डर या बैंक ड्राफ्ट किसी भी परिस्थिति मैं मान्य नहीं होगी | साथ ही बैंक कमीशन के साथ राशि जमा करें अन्यथा आवेदन पत्र क्विज अस्वीकृत कर दिया जाएगा |

How to Apply :- 

  • आवेदन पत्र को अनुलगनको सहित क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक पलामू प्रखंड मेदिनीनगर(आयुक्त कार्यालय के प्रथम तला क्रम संख्या 21) झारखंड पिन कोड 822101  को निबंधित डाक से भेजा|
  • लिफाफे के ऊपर RS .25 का डाक टिकट चिपका होना चाहिए |
  • आवेदन पत्र के साथ सभी प्रमाण पत्रों की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन रद्द कर दिया |

Important Dates of Jharkhand D.El.Ed Entrance Exam 2016-18 (PALAMU):-

  • आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि :-  01 July 2019 अपराहन 5:00 बजे तक

Click Here Download Notification and Application Form

The post [Merit list ] D.El.Ed College Palamu (Jharkhand) Admission form 2019 appeared first on Latest Jobs News 2020 | Sarkari Jobs | Job Ki Khabar.



from State Government Jobs – Latest Jobs News 2020 | Sarkari Jobs | Job Ki Khabar https://ift.tt/2T5CWmK
via Ineedjobalerts

Comments